मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटा गुजरात से आया तब हुआ पोस्टमार्टम

मुरैना। जिले के सराय छोला थाना अंतर्गत कैमरा गांव में बुधवार गुरुवार की रात एक 49 वर्षीय व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर उसका बेटा गुजरात से लौट कर आया तब जाकर पुलिस द्वारा शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय छौला थाना क्षेत्र के कैमरा गांव में रहने वाले 49 वर्षीय लोहरे पुत्र बंशी जाटव ने बुधवार की रात अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह पेशे से मजदूर था और रोजाना की तरह पास के गांव खाड़ोली मजदूरी करके वापस लौट रहा था। गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर बंबा के पास पेड़ से फांसी लगाई गई। घर पर कोई नहीं था, इसलिए घटना का पता गुरुवार सुबह ग्रामीणों को चला। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना शव गृह भेज दिया। मृतक का बेटा गुजरात में काम करता है, इसलिए पोस्टमार्टम उसके आने तक रोका गया। शुक्रवार को बेटे के आने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का कहना है कि लोहरे शराब का आदी था, जो उसकी आत्महत्या की वजह हो सकती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।