ग्वालियर :

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया जाता है। वर्ष 2025-26 में भी ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने का आग्रह प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर किया है। उन्होंने मेले में वाहनों पर रोड टैक्स में छूट के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भी भेंट किया है।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर आग्रह किया है कि ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट का निर्णय शीघ्र लिया जाए ताकि मेला अवधि में नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। रोड टैक्स में छूट मिलने पर अधिक से अधिक वाहन कंपनियों को ग्वालियर में वाहनों के स्टॉल लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर व्यापार मेले की स्थापना 1905 में हुई थी। यह मेला उत्तर भारत में एक बड़ा व प्रसिद्ध मेला है। यह मेला पशु मेले के रूप में प्रारंभ होकर हथकरघा, हस्तशिल्प, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक सामग्री के साथ ही खान-पान के लिये जाना जाता है। इस मेले में न केवल ग्वालियर-चंबल संभाग बल्कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य प्रांतों के लोग भी मेले का आनंद उठाने आते हैं।

