मुरैना। जिले की बागचीनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया है। थाना प्रभारी शशि कुमार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर धारा 109, 125(2), 296, 3(5) बी.एन.एस. में फरार चल रहे आरोपी शशिभान पुत्र नरेश सिंह सिकरवार निवासी बरोली को ग्राम बागचीनी चौखट्टा से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 315 बोर का 1 अवैध कट्टा मय 1 जिंदा राउण्ड जब्त किया है। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा कर उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

