गुना। जिले धरनावदा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक मोहित धाकड़ पिता पवन धाकड़ अपने दोस्त के साथ खेत पर पंजा चलाने गया था। इस दौरान उसका दोस्त ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि मोहित पीछे से ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पीछे लगे रोटावेटर में जा फंसा। रोटावेटर में फंसने से मोहित का हाथ और सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शाम लगभग 6 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। घटना के बाद खेत पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही धरनावदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहित धाकड़ परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था और खेती-बाड़ी का सारा काम संभालता था। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में इस हादसे से गमगीन माहौल बना हुआ है।

